उत्तर : इस वर्ष आपका राहु ठीक नही है, अत: ब्लाग सुख में कमी नजर आरही है. नित्य प्रति श्री ताऊ चालीसा के पाठ करते रहें. साथ में तीन गरिष्ठ, चार वरिष्ठ और छह कनिष्ठ ब्लागरों को कुलथी की दाल का सूप पिलवाये और श्री ताऊ सेवा समिती में मुक्त हाथ से दान दें, इससे राहु की पीडा कम हो जायेगी.