13/2

प्रश्न : आज मुझे जो सपना आया उसका स्वप्न फल कैसा होगा?

उत्तर : आजकल आपको सपने में जो मठाधीष दिखाई दे रहा है और वो आपको मीठी मीठी बातों में उल्झा रहा है उससे सावधान रहें. यह मठाधीश बहुत ही धूर्त और चालबाज है. आज तक इसने जहां बादाम बताये हैं वहां बादाम के छिल्के भी नही मिले. और अगर आपको यह मठाधीष अपने साथ कार मे या किसी तेजगति वाहन में बैठाकर ले जाता दिखाई दिया है तो सावधान हो जाये, आपका ब्लागिंग का बहुत ही खराब समय आने वाला है. हर कोई आप पर बेनामी होने का आरोप लगायेगा और उसके पीछे इसी मठाधीश का या इसके चेले चपाटियों का हाथ होगा. तुरंत श्री ताऊ कष्ट हरण मंत्र का जाप करे और रात सोते समय श्री ताऊ मठाधीष भगाऊ यंत्र तकिये के नीचे रखकर सोयें.