उत्तर : अगर आपने सपने में देखा है कि कोई बेनामी उल्लू का पठ्ठा आकर आपके ब्लाग पर अभद्र टिप्पणीयों की बरसात कर गया है तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है. निकट भविष्य में आपको उडनतश्तरी वाले "समीर साहब" की लंबी चौडी सार्थक टिप्पणी प्राप्त होने वाली है. और अगर आपने सपने में देखा है कि रामप्यारे ने आकर बहुत सुंदर टिप्पणीयां की हैं और 100 के उपर टिप्पणीयां हो गई हैं तो सावधान हो जायें. आपका ब्लाग टिप्पणीयों के अभाव में दम भी तोड सकता है. तुरंत श्री ताऊ ब्लागाष्टक के पाठ शुरू कर दे और ताऊ सिंगी युक्त केशर का तिलक लगाना शुरू कर दें.