उत्तर : अगर आपका जीवन साथी मेहरवान रहा तो इस साल संपूर्ण ब्लाग सुख के साथ साथ ब्लागरत्व प्राप्ति के योग भी दिखाई देते हैं. पर ग्रह चाल बता रही है कि इस साल जीवन साथी के घर में शनि और मंगल ग्रह एक साथ वक्र गति से भ्रमण कर रहे हैं जो आपके जीवन साथी को यह बता देंगे कि आप ब्लागिंग जैसा निहायत ही फ़ालतू टांग खिंचाई वाला कार्य कर रहे हैं और वो मजबूर होकर आप पर मेड-इन-जर्मन लठ्ठ से प्रहार करेगा.
मुफ़्त की चेतावनी :- आपके जीवन साथी को यह लठ्ठ श्री राज भाटिया द्वारा या किसी र, रा, (R) नामाक्षर वाले व्यक्ति द्वारा भेंट किये जाने की संभावना है. अत: इस नाम राशि वालों से विशेष सावधान रहें और इनके द्वारा भेंट की गई किसी भी वस्तु को घर नही ले जाये बल्कि उन्हें किसी ऐसे मठाधीष को भेंट स्वरूप दे दें जिससे आपको हिसाब किताब चूकता करना हो. इससे आपको दो फ़ायदे होंगे, पहला - इस लठ्ठ का उपयोग आपके ऊपर होने की संभावना खत्म हो जायेगी और दूसरे आपका जानी दुश्मन मठाधीष इन्हीं लठ्ठों द्वारा पिटेगा, और आप दूर से इस तमाशे को देखने का आनंद उठाते रहेंगे.