उत्तर : इस साल गृहस्थी में कमी का योग दिखाई दे रहा है. पर घबरायें नहीं, यह एक शुभ योग है यानि इस साल आपकी विवाह योग्य पुत्री है तो उसकी शादी हो सकती है यानि परिवार से एक सदस्य कम हो जायेगा. अगर आपकी सास अभी तक भी जिंदा रहकर आपको परेशान करती है तो यकिन मानिये इस साल उससे आपका छुटकारा निश्चित है. या तो सास श्री जी शरण होंगी या आपके तानों से तंग आकर वो गृह त्याग कर किसी आश्रम वगैरह में चली जायेंगी. अगर त्वरित फ़ायदा चाहिये तो हमारे कार्यालय में संपर्क कर उचित अनुष्ठान करवायें.