14/4

प्रश्न : इस साल में मेरा गृहस्थ जीवन कैसा रहेगा?

उत्तर : आपके ग्रह योग बता रहे हैं कि आप इस साल एक चालू किस्म के ब्लागर के चंगुल में फ़ंस कर अपना गृहस्थ जीवन खराब कर लेंगे. आपको सलाह दी जाती है कि इन तथाकथित मठाधीषों की कुसंगत छोडकर ताऊ जैसे शरीफ़ और नेकदिल ब्लागर की संगत करें जिससे आपका यह साल सुख शांति से व्यतीत हो सके. इस साल के ग्रह योग आपको सुसंगत की बजाये कुसंगत की और ले जाने का प्रयत्न करेंगे. इससे बचाव के लिये मन पर काबू रखें और मन में गंदे लोगों के बारे में ना सोचे. श्री ताऊ कष्ट निवारण मंत्र का जाप करें. साथ में त्वरित फ़ायदे के लिये श्री ताऊ सिंगी सिद्ध गुटिका यंत्रम धारण करलें.