14/7

प्रश्न : इस साल में मेरा गृहस्थ जीवन कैसा रहेगा?

उत्तर : अति सुंदर, इस साल आपकी गृहस्थी सुंदर तरीके से आगे बढेगी. कुटुंब में इजाफ़ा होने के योग हैं. अगर आप सिंगल हैं तो डबल हो जायेंगे. और डबल हैं तो ट्रिपल हो जायेंगे. घर में श्री ताऊ महाष्टक यंत्र स्थापित करके लौहबान धूनी देते रहे, साल अच्छा व्यतीत होगा. साल के उतरार्ध में कफ़ पित वात तीनों एक साथ कुपित होने के योग दिखाई दे रहे हैं. इसके लिये श्री ताऊ सेवा समिती में मुक्त हस्त से दान देंते रहेंगे तो कष्ट से बचे रहेंगे.