14/8

प्रश्न : इस साल में मेरा गृहस्थ जीवन कैसा रहेगा?

उत्तर : आपका मोह इस साल गृहस्थी से टूट सकता है और आप बाबा समीरानंद आश्रम के शिष्य बन सकते हैं. यह आपकी ब्लागिंग की आदत को लतियल होने की कगार तक पहुंचा देगा. घर में रोज झगडे होने की प्रबल आशंका दिखाई पड रही है. आपको सलाह दी जाती है कि श्री ताऊ नशा मुक्ति यंत्र को खरीद कर गले में धारण करें और श्री ताऊ अष्टक के सुबह शाम दोपहर तीन समय पाठ करते रहें. घर में श्री सिद्ध ताऊ ब्लागर वशीकरण यंत्र स्थापित करें.