14/9

प्रश्न : इस साल में मेरा गृहस्थ जीवन कैसा रहेगा?

उत्तर : गुरु महाराज आप पर प्रसन्न हैं. आप का कोई भी गुप्त राज आपके जीवन साथी को पता नही चलेगा. आनंद पूर्वक ब्लागिंग करते रहें. कोई अदृष्य प्राणी आपके जीवनसाथी को आपके खिलाफ़ भडकाने की कोशीश कर सकता है. उसका उपाय हमारे ज्योतिष कार्यालय में आकर तुरंत करवा लें अन्यथा आप भारी विपत्ति में पड सकते हैं. इस विप्पति से बचने के लिये श्री ताऊ महाराज को भेंट दक्षिणा देकर प्रसन्न रखिये. यह साल गुजर जाये फ़िर उसके बाद चिंता की कोई बात नही है.