उत्तर : आप जीवन साथी से डरकर रहेंगे तो चैन पायेंगे क्योंकि आप तो सारा दिन बैठकर ब्लागिंग करते हैं. और घर का सारा खर्च जीवन साथी की मेहरवानी से चल रहा है. अगर वो नाराज होकर घर छोड गया तो आपके भूखों मरने की नौबत आ सकती है और यू भी आपको शनि की साढे साती की मध्य अढैया चल रही है. तुरंत हमसे संपर्क करें और सुप्त पीली घोडी की नाल जो कि चालू नाव में ठोकी गई हो उसको सिद्ध करवा कर अपने गले में धारण करें. कल्याण हो सकता है.