उत्तर : आप पर अभी तक बहुत अत्याचार हुये हैं. अब इस साल चंद्रमा जब जब भी राहु के साथ गोचर भ्रमणरत होगा तब तब आपकी मुश्किलें और बढेंगी और आपको कुछ भी राहत नही मिलेंगी. आपको सलाह दी जाती है कि श्री ताऊ सिंगी सिद्ध गुटिका यंत्रम मंगवा कर ग्रहण वाले दिन सवा किलो उडद के दानों को "ऊँ श्री तँ ताऊ तमाये तँ फ़ट स्वाहा" मंत्र से सिद्ध करले और इस मे से कुछ दाने रोज रात को जीवन साथी के तकिये के नीचे डाल दिया करें. इस उपाय से जीवन साथी आपके इशारों पर नाचना शुरू कर देगा. अगर आप को पहले से सिद्ध किये हुये उदद और ताऊ सिंगी चाहिये तो हमारे तंत्र कार्यालय पर संपर्क करें.