16/1

प्रश्न : मैं जो चोरी करके पोस्ट छापता हूं उसमें पकडे जाने के कितने चांस हैं?

उत्तर : आप चोरी तो बडी सफ़ाई से करते हैं पर वाहवाही लेने के चक्कर में पकडे जाते हैं. आपको सलाह दी जाती है कि अगर आपको सफ़लता पूर्वक चोरी करना है तो श्री ताऊ चौर्यकला यंत्र सिद्ध करवा कर धारण करें, फ़िर आप कभी भी चोरी करते नहीं पकडे जायेंगे.

अभी पिछले दिनों आपने एक बहुत ही ख्यातनाम रचनाकार की रचना चोरी करके अपने नाम से छापी थी, उसका पता सभी को चल चुका है, आप को समझ भी नही आयेगा कि कब आपका भांडा फ़ूट गया? जिसकी रचना आपने चोरी करके छापी है वो इस बात का संज्ञान ले चुका है, ईश्वर आपकी रक्षा करे. हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं, प्रत्यक्ष संपर्क साध कर उपाय करवायें.