उत्तर : आप चौर्यकला में निष्णांत हैं. श्री कृष्ण की तरह आप भी इस कला के महारथी है. आपको चोरी करना ही शोभा देता है. आपकी कुंडली मे डबल चोर योग प्रबल हो रहा है. आप कभी भी पकडे नही जायेंगे. अलबत्ता कई बार जूते अवश्य खायेंगे. और आश्चर्य की बात यह कि आप जूते खाकर भी अपनी इज्जत मे इजाफ़ा ही समझेंगे. मुबारक हो और अपनी इज्जत में इजाफ़ा करते रहें.