1/7

प्रश्न : मुझे ब्लाग सुख मिलेगा या नहीं?

उत्तर : मानसिक तौर पर आपको ब्लागसुख मिलने के आसार कम दिखाई देते हैं. केतु शांति के उपाय करने के लिये तुरंत श्री ताऊ ज्योतिष कार्यालय में संपर्क स्थापित करें.

मुफ़्त की सलाह :- दो मोटे ताजा, तीन पतले और छ नये ब्लागरों को दाल बाटी चूरमा खिलायें. विशेष सफ़लता के लिये एक गरिष्ठ और पुरातन ब्लागर की खटिया खडी करके उसको १३ बुधवार तक लाल मिर्च, महुआ का तेल, कबूतर की बीट, ताऊ सिंगी का सत, गरमुंडे के बीज और अलसी की खली का मिश्रण करके उसकी धूनी देते रहें, अवश्य कार्य पूर्ण होगा.