उत्तर : सफ़लता आधी मिलेगी. अभी मठाधीष तुम्हारे बारे में जानते नही हैं. जरा एक दो मठाधीषों पर कसीदेकारी वाली पोस्ट लिखो तो तुम्हारी तरफ़ उनका ध्यान आकृष्ट हो. वैसे तुमने जो महिला प्रोफ़ाईल से ब्लाग बना रखा है उस पर एक सुंदर सी प्रोफ़ाईल फ़ोटो लगा कर टिप्पणियां करना शुरू करो तो वो प्रोफ़ाईल हिट होने के तगडे चांस बन रहे हैं क्योंकि अभी शुक्र तुम्हारे तृतीय भाव को अति विशेष बलवान कर रहा हैं.