उत्तर : तुम्हारे सितारे कहते हैं कि तुमने कुल ६ ब्लाग बना रखे हैं. इन में से चार ब्लाग तुमने महिला प्रोफ़ाइलों से बना रखे हैं और इन ब्लागों पर मठाधीषों के अलावा तमाम दूसरे सीनियर ब्लागर भी टुटे पडते हैं. और तुम अनेक महिला ब्लागरों से भी महिला बनकर उनके राज की बाते जान लेते हो क्योंकि तुम्हारा बुध ग्रह अति बलवान हो चला है.
तुम्हारे जो पुरूष प्रोफ़ाईल के ब्लाग हैं उन पर तुम कुछ लिखते नही हो तो वो कैसे चलेंगे? हमारी दिव्य दृष्टि से कुछ नही छुप सकता नादान बालक. कहो तो तुम्हारा सारा भांडा यहीं फ़ोडकर रख दें? वर्ना तुरंत हमारे कार्यालय में आकर महिला बनकर दूसरी महिलाओं को धोखा देने के प्रायश्चित स्वरूप अनुष्ठान संपन्न करवाओ.