उत्तर : कोई योग नही बन रहा है. तुम्हारी कुंडली के अनुसार कोई भी मठाधीष तुम्हारी पोस्ट या तुम्हारी ब्लागर फ़ोटो से विश्वस्त नही हो पा रहा है. तुम शक्की मंगल की तरह लगते हो क्योंकि यह ब्लाग तुमने राहुकाल में बनाया था. इसके चलने के कोई आसार नही है. श्री ताऊ ज्योतिष कार्यालय से मुहुर्त निकलवा कर नया ब्लाग बनवाने से समस्या हल होगी.