17/4

प्रश्न : मेरी पोस्ट पर मठाधीष टिप्पणी करने आयेंगे या नहीं?

उत्तर : हे बालक, मठाधीष की चमचा गिरी करना सीखो. अगर मठाधीष वाहियात पोस्ट भी लिखे तो ऐसी शानदार टिप्पणी करो कि मठाधीष से ऊपर लेवल का कोई साहित्यकार ही आज तक पैदा नही हुआ. फ़िर देखो कैसे मठाधीष तुम्हारी पोस्ट पर तुम्हारी शान मे कसीदे वाली टिप्पणी करेंगे और दूसरी जगह भी तुम्हारी पोस्ट का लिंक वगैरह देकर प्रमोट करेंगे. श्री ताऊ सिंगी सिद्ध गुटिका यंत्रम धराण से तुम्हारा कल्याण होगा बालक.