उत्तर : इस साल तुम्हारी कुंडली में शनि ग्रह प्रबल हो गया है जिससे मठाधीष खुद तुम्हारी चमचा गिरी करने आयेंगे. बस एक बात का ध्यान रहे कि मठाधीष जब भी आयें उन्हें अपनी बांयी और बैठाकर बात करना और नमक युक्त भोजन से उनका स्वागत करना. मठाधीष को अपने पैसे से मिष्ठान्न भूलकर भी मत खिलाना. अगर उन्हें मिष्ठान्न भोजन करवाया तो तुम्हारे बुरे दिन शुरू हो जायेंगे. उनको पीने में भी कड्वी और तिक्त बूंटी पिलवाना वो अवश्य प्रसन्न होंगे.