उत्तर : बालक तुम सारे मठाधीषों को प्रणाम दंडवत करते फ़िरते हो. जरा एक का दामन थाम लो तो तुम्हारी नैया पार लग जाये. हर मठाधीष तुमको शक की नजर से देखता है कि तुम फ़ला के खेमे के आदमी हो. जरा एक खेमे में शामिल होकर देखो फ़िर कितनी जल्दी तुम्हारा ब्लाग ठेके भरने लगेगा कि तुम खुद आश्चकित रह जावोगे. श्री सिद्ध ताऊ " सर्व सुख प्रदायक यंत्रम" धारण करने से अति शीघ्र सफ़लता प्राप्त होगी.