उत्तर : बालक तुम बडे उदंड हो. अब महा मठाधीष कभी भी तुम्हारी पोस्ट पर टिप्पणी करने नही आयेंगे, क्योंकि पिछली बार जब वो तुम्हारे घर पधारे थे उस द्विव्यक्ति ब्लागर मीट की तुमने ब्लाग पोस्ट नही लिखी और ना ही वो वाली फ़ोटो छापी. इस वजह से महा मठाधीष तुमसे बडे ही रूष्ट हैं. अगर उन्हें प्रसन्न करना है तो २७ दिन तक नित्य श्री ताऊ ब्लागाष्टक के पाठ करवाओ और महा मठाधीष के चेले चमचों को शनिवार के दिन सत्यानाशी के तेल में पूडिया तलकर खिलावो, अवश्य मनोकामना पूर्ण होगी. अगर महा मठाधीष को प्रसन्न करने में कामयाब रहे तो इस साल ब्लागर सम्मेलन मे तुमको अध्यक्ष बनाया जा सकता है. और तुमको हवादार बिना मच्छरों वाला वातानुकुलित कमरा भी वहां दिया जायेगा.