उत्तर : इस साल के सितारे आपके फ़ेवर में हैं. आप बेनामी रहकर चाहे जिसकी ऐसी तैसी करते रहें बिल्कुल भी नही पकडे जायेंगे. पर तीन माह बाद आपके खुद के ब्लाग पर कोई बेनामी आपको परेशान करेगा जो कि पुरूष होगा पर उसकी ब्लाग प्रोफ़ाईल किसी महिला के नाम से होगी. इससे सावधान रहें वर्ना बदनामी झेलने को तैयार रहें. तुरंत श्री सिद्ध ताऊ " त्रिसुरक्षात्मक लोकेट धारण करें.