18/3

प्रश्न : मेरे बेनामी ब्लाग की पोल खुलने के कितने चांस हैं?

उत्तर : गलत बात है बालक. लडके होकर लडकियों के नाम से प्रोफ़ाईल बनाकर ब्लाग चलाते हो और बुड्ढे बुडढे लोगों से अंकल अंकल जी कह कर चैटियाते हो? महिलाओं को भी नही छोडते, उनको भी आंटी जी आंटी जी कहकर बेवकूफ़ बनाते हो? बेटा याद रख, कई महिलाए पहचान गई हैं कि तू गाय नही बल्कि गाय के भेष मे सांड है, और इस साल तेरे सींग तोडने की तैयारी हो चुकी है. थोडे दिन और ठहर जा. तुरंत प्रायश्चित करो वर्ना जूते पडने के सोलह आने योग बन रहे हैं.