18/4

प्रश्न : मेरे बेनामी ब्लाग की पोल खुलने के कितने चांस हैं?

उत्तर : बेनामियों के सितारे बहुत गर्दिश में लग रहे हैं. अगले साल शनि महाराज अपनी उच्च राशि तुला मे आ जायेंगे तब सभी बेनामियों को दंड मिलेगा. सरकार भी इस बारे में कानून कडे कर रही है. आपकी ग्रह दशा हमें विपरीत दिखलाई दे रही है. बेनामी ब्लाग तुरंत बंद कर दें इसमें आपका भला है. और नित्य ताऊ बीज मंत्र का जाप कर प्रायश्चित करें. मानसिक शांति के लिये श्री सिद्ध ताऊ स्थिर चित यंत्रम धारण करें.