उत्तर : लगता है आपने इस बार दूज का चांद देख लिया है. दूसरे बेनामी का पाप आपके माथे मढा जाना तय है. मठाधीश ने यह तय कर लिया है कि इस बार आपको बदनाम करना है और इस काम में मठाधीष के चेले चमचे स्ट्रिंग आपरेशन में लग गये हैं. आप सतर्क हो जाये एवम श्री ताऊ ज्योतिष कार्यालय से अनुष्ठान करवा लें वर्ना मठाधीष आपको कहीं का नहीं छोडेंगे. तुरंत श्री सिद्ध ताऊ "अति रहस्यमयी सकल बाधा हरण यंत्रम" धारण करें और मठाधीष की चालों को नाकामयाब कर दें.