उत्तर : आपके बेनामी होने की पोल पहले ही खुल गई है. आपने बेनामी ब्लाग की शुरूआत से पहले विधिवत दीक्षा नही ली. अगर आपको बेनामी टिप्पणी करने का शौक है तो ब्लाग पुलिस से बचने का उपाय ढूंढना पडेगा वर्ना बेनामी ब्लाग और टिप्पणी कोई और करेगा एवम ब्लाग पुलिस आपका पहले से पता किया हुआ आई. पी. एडरेस छापकर आपको बदनाम करती रहेगी. आप तुरंत श्री सिद्ध ताऊ " बेनामी टिप्पणी यंत्र" धारण करें साथ ही श्री ताऊ ब्लाग विध्वंसक यंत्र की तुरंत सहायता लें.