उत्तर : सितारे मध्यम फ़ल का संकेत दे रहे हैं. आप अपने काम से काम रखें और किसी व्यर्थ की पंचायत में ना जायें. किसी ब्लागर सम्मेलन में भाग लेना आपके लिये मलेरिया बुखार का संवाहक हो सकता है. क्योंकि ऐसे किसी सम्मेलन में आपको ना तो समय से चाय मिलेगी और ना कछुआ छाप अगरबत्ती ही मिलेगी. और मच्छर आपको काट पीटकर खून चूसेंगे और मलेरिया का बीमार बना देंगे. अगर आपको किन्ही विशेष परिथितियों में ऐसे ब्लागर सम्मेलन में शिरकत करनी ही पडे तो श्री ताऊ बाण कवच का पाठ नित्य करें और श्री ताऊ सिंगी यंत्र को गले में धारण करके ही जायें.