20/2

प्रश्न : मेरी ब्लागर भाइयों से कैसी निभेगी?

उत्तर : यह साल बहुत अच्छा बीतेगा. आप अनेक ब्लागर सम्मेलनों में शिरकत करेंगे और ब्लागर भाईचारा बढाने में अग्रणी रहेंगे. इस साल आपका गुरू जरा सा पीडित है. गुरू को मजबूत करने के लिये हर गुरूवार किसी ताऊ की शक्ल वाले बंदर को सुबह शाम 5 स्टार होटल में शाकाहारी खाना खिलवाकर दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त करें. इस उपाय से आपकी लोकप्रियता में अतुलनीय वृद्धि होगी.