उत्तर : सावधान, आप आग लगाते हुये रंगे हाथों पकडे जायेंगे और आपकी पिटाई होने के पूरे चांस हैं. आपकी जन्मकुंडली के अध्ययन के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि आपने पिछले साल भी एक महिला ब्लागर की खटिया के नीचे आग लगवाई थी और अब उन्हें पता चल चुका है. अब वो आपकी खाट के नीचे चंदन की लकडी को पेट्रोल में भिगोकर पलीता लगाने वाली हैं. आप तुरंत अंडरग्राऊंड हो जायें. उक्त मोहतरमा आपको लालटेन लिये ढूंढ रही हैं. सुरक्षा के लिये श्री ताऊ कष्ट निवारक यंत्र गले में धारण करें और अपने आसपास आग बुझाने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था चौबीसों घंटे रखें.