22/3

प्रश्न : क्या मेरा ब्लागर मित्र इस साल धोखा देगा?

उत्तर : कैसी बहकी बहकी बातें कर रहे हैं? जरूर आपका केतु कमजोर हो गया है. अरे मित्र तो बनते ही धोखा देने के लिये हैं? इस नश्वर संसार में कुछ भी चीज स्थायी नही होती. यही अटल सत्य है. आप इस साल जबरदस्त धोखा खायेंगे और अपने आपको लुटा पिटा सा महसूस करेंगे. कृपया समय रहते हमसे संपर्क कर ले तो कुछ उपाय करवाया जा सकता है. फ़िलहाल आप नित्य सुबह ११ नग लाल चेरी के लेकर उनको देशी घी में फ़्राई करके कौव्वों को खिलाते रहें. श्री ताऊ महाराज की कृपा से सब ठीक हो जायेगा.