उत्तर : आप अपनी आदतों से बाज नही आने वाले. आप पहले भी एक बार धोखा खा चुके हैं. हमने आपको उस समय भी सावधान किया था कि इन प्रेम मुहब्बतों के चक्करों में ना पडे पर आप नहीं माने और दूसरी बार पंगा ले लिया. आपका हाल पिछली बार जैसा ही होने वाला है. आपके हाथ कुछ नही आने वाला. तुरंत श्री ताऊ कष्ट निवारक यंत्र धारण करें और अपने मां बाप द्वारा चयनित कन्या से शादी करके घर बसा लें.
आपका चतुर्थ भाव अति विशेष कमजोर है जो आपको मन पर नियंत्रण नही करने देता. जहां लडकी ने जरा सा भाव दिया कि आप उसको प्रेम समझ बैठते हैं. जरा दुनियादारी सीखो बंधू. और सहायता के लिये हमारे कार्यालय में समय निश्चित करके तुरंत मिले तब तक श्री सिद्ध ताऊ "सर्व सुख प्रदायक यंत्रम" धारण करलें. कल्याण होगा