उत्तर : प्रश्न काल का शुभ समय है. आपकी गर्ल फ़्रेंड निहायत ही शरीफ़ है. हमे अपनी दिव्य दृष्टि से दिखाई दे रहा है कि आपने इस कन्या के साथ ही दो और कन्याओं को झांसा दे रखा है, आपके कर्मेश की दशा अगले माह शुरू हो रही है. तुरंत यह लफ़डे बाजी बंद करिये वर्ना इतने जूते पडने के योग दिखाई दे रहे हैं कि बाटा और लिबर्टी शो रूम भी खाली हो जायेंगें. तुरंत बबूल की लकडी के कोयलों पर लाल मिर्च की धूनी लगा कर श्री ताऊ बीज मंत्र का जाप करें आपकी ये आदत छूट जायेगी.