उत्तर : माफ़ करें आपको मजबूरी में और आपके बाहुबल की वजह से गधा सम्मेलन का निमंत्रण दिया जाता है. आप की उपस्थिति से तथाकथित भद्र ब्लागर गण असहज हो जाते हैं. खासकर एक टांग खिंचाऊ ब्लागर तो तुनकिया जाता है. आप इस बात को ताड जायेंगे और सम्मेलन में निमंत्रण के बावजूद भी भाग नही लेंगे. आपको चाहिये कि आप समय रहते इस तुनकिया ब्लागर पर श्री ताऊ मारक यंत्र का प्रयोग शुरू कर दें वर्ना इस साल यह तुनकिया आपका ब्लाग बंद करवाने की कगार पर पहुंचा देगा. श्री सिद्ध ताऊ उल्लूक यंत्रम स्थापित करें.