24/7

प्रश्न : मुझे इस साल कितने ब्लागर सम्मेलन का निमंत्रण मिलेगा ?

उत्तर : माफ़ करें, आपने यह प्रश्न राहुकाल में किया है. सफ़लता संदिग्ध है. मठाधीष आपसे प्रसन्न नही हैं इसलिये आपको किसी भी सम्मेलन में बुलाये जाने के कोई आसार नही दिखाई दे रहे हैं. आपको सलाह दी जाती है कि आप श्री सिद्ध ताऊ "बेनामी टिप्पणी यंत्र" और मठाधीष मारक यंत्र का इस्तेमाल करते हुये मठाधिषों को मजबूर कर दें कि वो आपको बुलवायें बिना सम्मेलन ही नही करवा सके.

मठाधीष मारक यंत्र का प्रयोग जम कर करें तो अगले साल बात बन सकती है. इस यंत्र को आपके आर्डर पर विशेष तौर पर तैयार करवाया जायेगा. आप महान तंत्र सम्राट श्री रामप्यारे जी महाराज से संपर्क करें. सम्मेलन में निमंत्रण की गारंटी के साथ ये यंत्र आपको उपलब्ध करवाये जायेंगें.