उत्तर : आप जिस ब्लागर को ठिकाने लगाना चाहते हैं वो साम दाम दंड और भेद कार्यक्रम में ताऊ युनिवरसिटी से स्नातक है. अत: सोच विचार कर पंगे लें. और बिना पंगे आप नही रह सकते तो हमारे कार्यालय से जप तप अनुष्ठानादि के बाद ही पंगे शुरू करें. आपको श्री ताऊ ब्लाग विध्वंसक यंत्र और श्री सिद्ध ताऊ " बेनामी टिप्पणी यंत्र" का इस्तेमाल अवश्य इस कार्य के लिये करना चाहिये. टेस्टेड हथियार हैं.