उत्तर : सफ़लता में मंगल राहु का योग झंझट डाल रहा है. नित्य श्री ताऊ गुटिका का पठन पाठन करते हुये १३ शुक्रवार अपने से गरिष्ठ और मोटे ताजे सात ब्लागरों को किसी भी ५ स्टार होटल में डिनर करायें. पर ध्यान रहे कि डिनर पश्चात उनको करेले का रस अवश्य पिलवायें, वर्ना उनकी शुगर बढ जायेगी और दोष आपके मत्थे आयेगा. इस उपाय के बाद तेरहवां शुक्रवार आते आते आपकी इच्छा पूर्ण हो जायेगी. अगर उक्त मानक के ब्लागर नही मिले तो श्री ताऊ ज्योतिष कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाये जा सकते हैं.यानि ऐसे ब्लागर उचित फ़ीस लेकर उपलब्ध करवा दिये जायेंगे.