5/4

प्रश्न : मेरे ब्लाग को उन्नति के अवसर मिलेंगे या नहीं?

उत्तर : ब्लाग उन्नति के लिये किये गये आपके प्रयत्न अधूरे हैं. आप जिस शार्टकट से आगे बढना चाहते हैं उससे सिवाय बदनामी आपको कुछ नही मिलेगा. आपके सर पर बेनामी टिप्पणियां करने का बहुत ज्यादा पाप चढ चुका है. आपको
कन्फ़ेशन के लिये बाबा श्री ताऊ महाराज की शरण में जाना पडेगा. आपकी शुद्धि पश्चात ही आपके ब्लाग उन्नति के मार्ग खुल सकेंगे.