6/4

प्रश्न : बेनामी टिप्पणी करके पकडे जाने के कितने चांस हैं?

उत्तर : इस काम में आपके सर के बाल गंजे होने के योग दिखाई दे रहे हैं. किसी के बहकावे में आकर ऐसा काम ना करें. एक मठाधीष अपना उल्लू सीधा करने के लिये आपको इस काम के लिये उचका रहा है, पकडे जाने के पूरे योग दिखाई दे रहे हैं. स्वविवेक से काम लेंवे और श्री ताऊ चिंता हरण वटी की सुबह शाम दो दो गोलियां लें, रात को सोते समय उक्त मठाधीष को १४१ गालियां देकर सोया करें और उससे फ़ोनियाना तुरंत बंद करें. उसका फ़ोन आये तो चार गालियां देकर फ़ोन बंद करदें. कल्याण होगा.