उत्तर : आप बहुत फ़ितरती दिमाग हैं. महिलाओं के ब्लाग पर बेनामी टिप्पणीयां करके बाद में उनको मददगार होने का नाटक बखूबी कर लेते हैं. आप अभी तो नही पकडे जायेंगे क्योंकि इस साल अपके राहु केतु इक्कट्ठे चल रहे हैं पर आपने ये हरकते बंद नही की तो अगले साल आपकी तबियत से मरम्मत होने के प्रबल चांस हैं. सावधानी रखें और श्री ताऊ बाण का पाठ नित्य सुबह शाम दोपहर बिना नागा करते रहें. साथ में श्री सिद्ध ताऊ "त्रिसुरक्षात्मक लोकेट" अविलंब धारण कर लेंगे तो जूते पडने से बच सकते हैं.