6/8

प्रश्न : बेनामी टिप्पणी करके पकडे जाने के कितने चांस हैं?

उत्तर : आप तो इस काम के यों भी चैंपियन हैं और इस साल बुध और शुक्र का षडाष्टक योग आपको खासकर गंभीर और सौम्य छवि प्रदान करेगा, जिससे लोग यह समझ ही नही पायेंगे कि आप जैसे सुदर्शन व्यक्तित्व वाला ब्लागर ऐसे घृणित कार्य भी कर सकता है. अत: अपनी इस सुदर्शन छवि का फ़ायदा उठायें और जितनी चाहे उतनी बेनामी करें. बिल्कुल भी नही पकडे जायेंगे. फ़िर भी अतिरिक्त सुरक्षा के लिये श्री सिद्ध ताऊ बूंटी सदा जेब में रखें. श्री ताऊ नजर सुरक्षा कवच बांयी भुजा पर धारण करें वर्ना आपने जो जवानी की फ़ोटो प्रोफ़ाईल पर चिपका रखी है उसे नजर लगने के पूरे चांस हैं.