7/2

प्रश्न : मैं अपना ब्लाग मठ बना सकूँगा या नहीं?

उत्तर : बालक, झूंठ बोलने से कौवा काट खाता है और आजकल कौवे काटे का इलाज नही होता. तुम पहले से ही एक चालबाज ब्लाग संप्रदाय के गुट में उप मठाधीष हो. स्वयं का मठ बनाना चाहते हो तो अपने गुरू की खटिया खडी कर दो. श्री ताऊ गुटिका हमेशा साथ रखें, सफ़लता मिलेगी. अगर अपने गुरू की खाट खडी करने में कुछ परेशानी हो तो हमारी सेवाएं प्राप्त कर सकते हो. श्री ताऊ भारोत्तोलन यंत्र (Crane) की सहायता से खाट खडी करने के बजाये औंधी कर डालिये और स्वयंभू मठाधीष बन जाईये. यानि तखता पलटने की ताकत है आपमें.