7/8

प्रश्न : मैं अपना ब्लाग मठ बना सकूँगा या नहीं?

उत्तर : किसी महा धूर्त गुरू के सानिंध्य में एक साल चेला गिरी करें और २७ दिन तक ११ ब्लागर्स को मीठी तंदूरी रोटी नमक के पानी में भिगोकर खिलायें. तत्पश्चात श्री ताऊ युनिवर्सीटी से मठाधीष डिप्लोमा करें उसके बाद ही कुछ हो पायेगा.