9/4

प्रश्न : मेरी पोस्ट को एक सौ टिप्पणी से ज्यादा टिप्पणी प्राप्ति के योग हैं या नहीं?

उत्तर : आपके राहु केतु इस साल आपको सफ़लता दिलवा सकते हैं. आप को बाबा समीरानंद की कुटिया में धूणी रमाने के पश्चात सफ़लता मिलने के चांस हैं. बल्कि हम तो आपको सलाह देंगे कि समीर "साहब" को अपना ब्लाग गुरू घोषित कर दिजिये, सफ़लता की सौ प्रतिशत गारंटी है. पर श्री ताऊ महाराज की फ़ीस चुकाना मत भुलिये वर्ना उल्टा असर हो जायेगा.