उत्तर : आप अगर सौ से ज्यादा टिप्पणियां चाहते हैं तो किसी पंगे वाली पोस्ट को आकार दें. किसी नामी खूसट की टांग खींचें, सफ़लता मिलने के चांस पक्के हैं. सबसे पहले श्री ताऊ ब्लाग विध्वंसक यंत्र स्थापित करके अपना रोबदाब कायम करें. उससे भी बात नही बने तो श्री सिद्ध ताऊ "बेनामी टिप्पणी यंत्र", का बेखटके इस्तेमाल करें. सफ़लता निश्चित है.